Wednesday, January 19, 2011

ये किस तरह की पत्रकारिता है...?

आगरा के वरिष्ठ पत्रकार और आगराटुडे.इन के संपादक बृज खंडेलवाल को दैनिक जागरण के आगरा संस्करण ने 'मृत' घोषित कर दिया।

पेज छह पर छपी खबर 'शैलेंद्र रघुवंशी स्मृति में दिवंगतजनों को नमन' के अनुसार 'नगर के दिवंगत बृज खंडेलवाल, कांति भाई पटेल, निरंजन लाल शर्मा, अतुल माहेश्वरी और एचके पालीवाल आदि को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित' की गई।

दरअसल, नागरी प्रचारिणी सभा के शताब्दी वर्ष और दिवंगत रंगकर्मी शैलेंद्र रघुवंशी की याद में मंगलवार को गीतांजलि, नाट्यांजलि समारोह का आयोजन किया गया। अखबार में इस समारोह को लेकर खबर छापी गई थी। जिसमें अन्य दिवंगतों के साथ बृज खंडेलवाल का भी नाम जोड़ दिया गया।

इस सिलसिले में दिनभर आगराटुडे.इन के कार्यालय में लोगों के फोन कॉल और ऑनलाइन पूछताछ आती रही।

No comments:

Latest On Mediabharti.com

मीडियाभारती.कॉम (हिंदी) पर...

Your Ad Here