Sunday, February 28, 2010

हल्की जेब के साथ रंग में डूबा देश!

धर्मेंद्र कुमार
देशभर में होली की धूम है। बीते हफ्ते संसद में पेश हुए बजट के बाद अपनी जेब को हल्का महसूस कर रहे लोग सब कुछ भूल-भालकर होली के रंगीन माहौल में डूबे हुए नजर आए। रंगों की ऐसी बरसात हो रही है कि किसी का चेहरा पहचानने लायक नहीं रह गया है। कोई नीला तो कोई लाल, हरा और पीला हो चुका है।

देश के विश्व प्रसिद्ध घाटों, गलियों और सड़कों पर आम लोगों के साथ विदेशी पर्यटक भी नगाड़ों तथा ढोलकों की थाप पर होली गाते-नाचते और एकदूसरे पर रंग उड़ेलने में व्यस्त दिखे।

फिल्मी और लोक धुनों पर मानो पूरा देश ही भांग और ठंडई पीकर झूम रहा हो। जहां देखिए वहां लोग एक दूसरे के घरों में पहुंचकर रंग और अबीर आपस में मलते-रगड़ते नजर आ रहे हैं।

लोग सुबह से ही टोलियां बनाकर निकल पड़े तथा अपने मित्रों के घरों पर दस्तक देने लगे। जो लोग अपने घरों से स्वयं नहीं निकले उन्हें मनाकर या डराकर घरों से बाहर निकाला गया और फिर अपनी टोली में शामिल कर लिया गया।

गंगा के घाटों पर तो अजब मस्ती छाई हुई है। विदेशी पर्यटक भी अपने को नहीं रोक सके और रंगों में सराबोर होकर उन्होंने भी मल्लाहों तथा स्थानीय लोगों के साथ ठुमके लगाए।

Thursday, February 18, 2010

MWS Launches Ad Campaign For Its Brand Agratoday.in

Agra/Faridabad (India) (Mediabharti Syndication Service) 18 February: Mediabharti Web Solutions launched a new advertisement campaign with tagline ‘Your One News Source For The Whole Of Braj Mandal’ for its brand Agratoday.in.

Creatives, in the size of 336*280, 250*250, 728*90 and 468*60 pixels, to promote the entire portal reflect Agratoday.in as a serious endeavor to offer a wide range of inputs to provide a total package tailor-made to suit the requirement of viewers and surfers, particularly of Braj Mandal area.

Agratoday.in has shown 125% growth as per the page views, unique page views and viewer’s penetration in last three month. And, on the revenue front, it is 23% growth in last half year, specially after the successful ‘Most Popular Agraite of 2009’ campaign” told Brij Khandelwal, Editor, Agratoday.in.

Latest On Mediabharti.com

मीडियाभारती.कॉम (हिंदी) पर...

Your Ad Here