Saturday, January 30, 2010

पॉपुलर आगराइट-2009: विजेता ट्रॉफी का अनावरण

आगरा (मीडियाभारती सिंडीकेशन सर्विस) 30 जनवरी: साल 2009 में आगरा के सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्तित्व को चुनने के लिए गए चलाए गए अभियान में विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

इस मौके पर मौजूद बृज खंडेलवाल, संपादक, आगराटुडे.इन ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 26394 वोट डाले गए। हालांकि, मतदाताओं द्वारा सही कोड न डाले जाने की वजह से 17968 वोट रद्द हो गए। विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। विजेता को गोवर्धन होटन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

ट्रॉफी का अनावरण करते हुए खंडेलवाल ने बताया कि ट्रॉफी का डिजायन ‘पायोनियर’ के मशहूर कार्टूनिस्ट विकास आग्रवाल ने तैयार किया है। एक जनवरी से 26 जनवरी तक हुई वोटिंग प्रक्रिया को मीडियाभारती वेब सॉल्युशन द्वारा संचालित किया गया।

No comments:

Latest On Mediabharti.com

Error loading feed.

मीडियाभारती.कॉम (हिंदी) पर...

Error loading feed.
Your Ad Here